Farewell Speech In Hindi | विदाई समारोह भाषण

Farewell Speech In Hindi | विदाई समारोह भाषण
Farewell Speech In Hindi | विदाई समारोह भाषण

नमस्कार दोस्तों HindiQueries में आप सभी का स्वागत है, आज विदाई समारोह भाषण (Farewell Speech In Hindi) के बारे में जानेंगे.

आज हम जानेंगे: बेस्ट फेयरवेल स्पीच हिंदी में | विदाई समारोह पर भाषण | Best Farewell Speech in Hindi | रिटायरमेंट पार्टी पर स्पीच | सेवानिवृति पर भाषण | विदाई पर संदेश | फेयरवेल पार्टी भाषण

सभी व्यक्तियों के जीवन में एक ना एक दिन ऐसा जरूर आता है कि वह किसी ना किसी विदाई समारोह में जरूर शामिल होता है। तो आज हम आपके लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच हिंदी में, विदाई समारोह पर भाषण, Best Farewell Speech in Hindi,रिटायरमेंट पार्टी पर स्पीच, retirement speech, सेवानिवृति पर भाषण, विदाई पर संदेश और फेयरवेल पार्टी भाषण लेकर आये है।

Contents show

फेयरवेल का अर्थ [Meaning of Farewell]

जब हम किसी से विदा लेते हैं या कोई और जब हमसे अलग होता हैं तो उसे शुभकामनाओं के साथ विदा करना और उसकी शुभकामनायें प्राप्त करते हुए उसे ‘अलविदा’ कहना, फेयरवेल या विदाई कहलाता हैं. फेयरवेल 2 शब्दों से मिलकर बना हैं -: Fare + Well, इसमें Fare पुराने अंग्रेजी शब्द Faran से बना हैं, जिसका अर्थ हैं – सफ़र की ओर, तो इस प्रकार हम FareWell का अर्थ यह भी निकाल सकते हैं कि विदा लेने वाले व्यक्ति का आगे का सफ़र अच्छा और मंगलमय हो.

जैसे कि उपरोक्त वर्णित वाक्यों में हमने फेयरवेल का अर्थ स्पष्ट किया, उसी प्रकार फेयरवेल स्पीच भी जो व्यक्ति विदा लेता हैं अथवा जो लोग किसी व्यक्ति से विदा लेते हैं, उनके द्वारा दी जाती हैं.

फेयरवेल स्पीच एक साधारण ‘अलविदा’ [Goodbye], ‘फिर मिलेंगे’ [See you later] और ‘शुक्रिया’ [Thanks for Everything], आदि शब्दों से कहीं बढ़कर होती हैं और विदा करने वाले और विदा होने वाले दोनों ही पक्षों के मन में सुनहरी यादों के साथ – साथ अपनी छाप भी छोड़ जाती हैं.

एक सुनियोजित फेयरवेल स्पीच विदाई के क्षण को खास बना देती हैं, प्रतिष्ठा को मान देती हैं और उस विदा लेने वाले व्यक्ति की कृतज्ञता का सभी के सामने आभार प्रकट करने का मौका प्रदान करती हैं.

फेयरवेल स्पीच के प्रकार [Types of Farewell Speech In Hindi]

वैसे तो फेयरवेल स्पीच विभिन्न मौकों पर दी जाती हैं और इसी कारण इसके बहुत से प्रकार हैं. परन्तु मुख्य रूप से फेयरवेल स्पीच के निम्न प्रकार हो सकते हैं -:

  • स्कूल, कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स या सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच,
  • ऑफिस छोड़ते समय दी जाने वाली स्पीच,
  • किसी के सेवा- निवृत्त होने पर दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच,
  • किसी व्यक्ति की मृत्यु पर दी जाने वाली स्पीच,आदि

इस प्रकार विभिन्न मौकों पर उनके आधार पर फेयरवेल स्पीच दी जाती हैं. इनमे विभिन्नता होने के बावजूद भी एक समानता अवश्य होती है, और वह हैं – भावनाएं [Emotions].

एक फेयरवेल स्पीच कैसी हो, जिसके कारण वह लोगों के दिल को छू जाये, और उनका मन प्रसन्नता से भर जायें. अतः एक फेयरवेल स्पीच में निम्न बातों को समावेश [inclusion] होना चाहिए.

  • सच्चाई और ईमानदारी  -: फेयरवेल स्पीच देते समय आपकी भावनाएं और आपके शब्द शुद्ध होना चाहिए. इसमें किसी तरह की बनावट ना हो. चूकिं दोनों ही पक्ष एक – दुसरे के साथ काम करते हैं, तो उनके आपसी व्यवहारों के बारे में वे स्वयं और अन्य लोग भी जानते है, तो अगर फेयरवेल स्पीच में कोई असत्य वचन हो, तो सभी को इसका एहसास हो जाता हैं और स्पीच अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाती.
  • सकारात्मकता [Positivity] -: फेयरवेल स्पीच में सकारात्मक सोच होनी चाहिए, जिससे इसके नतीजे अच्छे निकलते हैं. इस अवसर को हमें पुरानी कड़वी बातों को लेकर एक – दूसरे पर छींटाकशीं नहीं करना चाहिए, बल्कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए, हमें पुराने गिले शिकवे भुलाकर आने वाले समय के लिए शुभकामनाओं का आदान – प्रदान करना चाहिए.
  • श्रोतागण के अनुसार [According to Audience] -: आप किस स्थान पर फेयरवेल स्पीच देने जा रहे हैं, उसका ध्यान रखते हुए, अपनी फेयरवेल स्पीच तैयार करनी चाहिए, अन्यथा श्रोता इससे स्वयं को जोड़ नहीं पाते और उन्हें यह उबाऊ लगती हैं. इसे हम निम्न प्रकार के उदाहरणों से समझ सकते हैं.
श्रोतागण और स्थानप्रभावशील बिंदु
स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच फेयरवेल स्पीच देनास्कूल या कॉलेज में की गयी कोई शरारत या अध्यापकों से जुड़ी कोई घटना शामिल करना.
मित्रों के बीच फेयरवेल स्पीच देनादोस्तों के बीच मस्ती भरी यादों और यादगार पिकनिक का उल्लेख करना.
ऑफिस में फेयरवेल स्पीच देनासहकर्मियों के अच्छे स्वभाव और काम में कठिनाई के वक्त मदद का कोई वाकया [incident] सुनाना.
पड़ोसियों के बीच फेयरवेल स्पीच देनाहर छोटी – बड़ी जरुरत के समय काम आने हेतु, सुख – दुःख में साथ देने हेतु धन्यवाद अर्पित करना.

विदाई समारोह पर भाषण कैसे दे?

Farewell Speech In Hindi – अगर आपको को किसी भी विदाई में भावुक भाषण देना है तो आप अपने भाषण को कैसे अच्छा और भावपूर्ण बना सकते है। हम आपको आज यह बताएंगे कि किन – किन बातों को ध्यान रखते हुए आपको विदाई समारोह पर स्पीच देना चाहिए। किसी भी विदाई समारोह पर भाषण या Best Farewell Speech in Hindi देने से पहले हमें इन पाँच बातों का जरूर ही ध्यान देना चाहिए :-

  • फेयरवेल स्पीच की शुरुआत किसी कविता या शायरी से करें।
  • अपने फेयरवेल स्पीच में पुरानी यादों को ताजा करें।
  • अगर आप किसी विशेष व्यक्ति के विदाई समारोह में उपस्थित हुए हैं तो उस व्यक्ति विशेष के बारे में अपने फेयरवेल स्पीच में बोले।
  • अपने फेयरवेल स्पीच को समाप्त करने पहले आप उन सभी व्यक्तियों को Best Wishes दें जो वहाँ पर सम्मिलित हुए है।
  • फेयरवेल स्पीच को समाप्त करते समय भी एक भावुक कविता या शायरी बोलें |

अपनी स्पीच पढ़ना [Read your speech] -: अगर ये विदाई आपको भावनात्मक रूप से बहुत प्रभावित [Emotional] कर रही हो, तो ये सबसे उपयुक्त तरीका हैं. आप जो भी कहना चाहते हैं, उसकी एक आउटलाइन तैयार करके अपनी स्पीच पढ़ें. साथ ही इसे प्रिंट करते समय यह ध्यान रखें कि, शब्दों का आकार बड़ा हो और दो लाइनओं के बीच पर्याप्त अंतर हो अन्यथा पढने में कठिनाई हो सकती हैं.

क्यू कार्ड्स का प्रयोग [Use Cue Cards] -: अगर आप मुख्य शब्दों को ही कार्ड पर लिखकर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हैं तो यह स्पीच को मात्र पढ़े जाने से अधिक प्रभावपूर्ण होगी. इन कार्ड्स पर नंबर लिखे होने चाहिए. इसका फायदा यह भी होता हैं कि आप एक पॉइंट से दुसरे पॉइंट को जोड़ते हुए अपनी बात कहने में सक्षम हो पाते हैं और आगे की बातें भी स्पष्ट रूप से समझ आती हैं और लोगों से भी रिस्पोंस प्राप्त करने में सफल होते हैं.

याद करके स्पीच देना [Give your speech from memory] –: अगर आपके पास फेयरवेल स्पीच को तैयार करने और याद करने का समय हैं तो आप यह तरीका भी अपना सकते हैं. इससे आप लोगों से आसानी से इंटरेक्ट कर सकते हैं. परन्तु यदि आप बीच में कहीं कुछ भूल जाते हैं तो आगे की फेयरवेल स्पीच को अच्छी तरह संभालने की कला भी आपको आना जरुरी हैं अन्यथा आपकी फेयरवेल स्पीच विफल हो जाएगी.

Farewell Speech In Hindi | विदाई समारोह भाषण

1. छात्रों के लिए फेयरवेल स्पीच [Farewell Speech In Hindi For Students]:

सभी छात्रों को मेरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान।

आज हम सब विदाई समारोह के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।

यह एक ऐसा दिन है जब हम इस जगह पर बिताए गए सभी अच्छे और बुरे पलों को याद करते हैं और हम यहां से अच्छे समय की यादों को अपने साथ ले जाने की कोशिश करते हैं।

इतनी मेहनत के बाद अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मुझे आज भी पहले दिन से लेकर आज तक के सभी पल याद हैं।

ऐसा लगता है जैसे कल वह दिन था जब इस जगह पर मेरा पहला दिन था। सभी लोग अनजान थे और मन में डर और संकोच रहेगा।

समय धीरे-धीरे बीतता गया, एक विशेष और अलग रिश्ता इस जगह से जुड़ गया। यदि मेरे परिवार के बाद कोई जगह है जहाँ मैंने अपना अधिकांश समय बिताया है, तो यह वह जगह है, यह मेरा दूसरा घर है।

आज यह मेरा आखिरी दिन है, कल हम नहीं मिल पाएंगे और मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस दिन को खास बनाने के लिए इतनी मेहनत की।

किसी का जीवन किसी के लिए नहीं रुकता है, बस उन यादों और अच्छे क्षणों के साथ रहते हैं जो मुझे इस स्थान से बहुत कुछ मिला है, और मैं उन्हें यहां से अपने साथ लेने जा रहा हूं और आज आपको अलविदा कहूंगा।

मैं अपने जीवन में आपके साथ बिताए इन दिनों को कभी नहीं भूलूंगा।

सभी को एक न एक दिन अलग होना ही था, मैं प्रार्थना करूंगा कि आप हमेशा खुश रहें और अपने जीवन में बहुत प्रगति करें और एक दिन आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

मैं आप सभी के सुखद भविष्य की कामना करता हूं।

धन्यवाद।

2. सीनियर्स के लिए फेयरवेल स्पीच [Farewell Speech In Hindi For Seniors]:

प्रिय आदरणीय वरिष्ठों,

सुप्रभात / दोपहर / शाम सभी को,

यह राहुल है। इतना समय बांटने और एक महान स्नेह रखने के लिए मुझे सबसे अधिक प्यार, देखभाल और भयानक समर्थन देने के लिए मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता।

यह हम सभी के लिए और व्यक्तिगत रूप से एक विशेष क्षण है, यह मेरे लिए और भी अधिक मायने रखता है, क्योंकि यह हमारे मूल्यवान और सम्मानित वरिष्ठों के लिए एक विदाई पार्टी है, जो न केवल मेरे सबसे अच्छे सहयोगी थे, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे।

हाँ, आप लोगों ने अकादमिक जीवन के अपने अनुभवों को साझा किया है और हम आप सभी का बहुत आभारी हैं, विशेषकर मुझे।

इस धारणा के विपरीत कि मैंने आपके बारे में जो किया वह पूरी तरह से विपरीत था। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा, हार्दिक हँसी और समय पर समय सीमा, दबाव और परियोजनाओं की चुनौतियाँ।

आप मेरी मदद करें, जब भी मुझे कोई समस्या हो, हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।

यह वास्तव में मेरे वरिष्ठों की कंपनी में एक साथ यादगार था, जबकि हमने इसका बहुत आनंद लिया।

धन्यवाद।

3. सीनियर्स के लिए फेयरवेल स्पीच [Farewell Speech In Hindi For Seniors]:

प्रिय आदरणीय वरिष्ठों,

सुप्रभात / दोपहर / शाम सभी को,

यह राहुल है। इतना समय बांटने और एक महान स्नेह रखने के लिए मुझे सबसे अधिक प्यार, देखभाल और भयानक समर्थन देने के लिए मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता।

यह हम सभी के लिए और व्यक्तिगत रूप से एक विशेष क्षण है, यह मेरे लिए और भी अधिक मायने रखता है, क्योंकि यह हमारे मूल्यवान और सम्मानित वरिष्ठों के लिए एक विदाई पार्टी है, जो न केवल मेरे सबसे अच्छे सहयोगी थे, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे।

हाँ, आप लोगों ने अकादमिक जीवन के अपने अनुभवों को साझा किया है और हम आप सभी का बहुत आभारी हैं, विशेषकर मुझे।

इस धारणा के विपरीत कि मैंने आपके बारे में जो किया वह पूरी तरह से विपरीत था। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा, हार्दिक हँसी और समय पर समय सीमा, दबाव और परियोजनाओं की चुनौतियाँ।

आप मेरी मदद करें, जब भी मुझे कोई समस्या हो, हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।

यह वास्तव में मेरे वरिष्ठों की कंपनी में एक साथ यादगार था, जबकि हमने इसका बहुत आनंद लिया।

धन्यवाद।

4. शिक्षक के लिए फेयरवेल स्पीच [Farewell Speech In Hindi For The Teacher]:

शुभ दोपहर माननीय प्रधानाचार्य, सभी सम्मानित शिक्षक और मेरे साथी छात्रों।

इस विदाई भाषण को देते हुए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

आज हम सभी अपने सम्मानित शिक्षक को विदाई देने के लिए यहां आए हैं।

जो कई वर्षों की सक्रिय सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। आज मुझे एहसास हुआ कि समय कितनी तेजी से भागता है।

मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें अपने शिक्षक से बहुत कुछ सीखने को मिला, जो भविष्य में बहुत काम आने वाला है, उनके सभी प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।

बेशक, मुझे पता है कि किसी को अलविदा कहना कितना मुश्किल है जो हमारे शिक्षक की तरह कम और पिता की तरह अधिक परवाह करता है। हम सभी को विद्यालय के इस हृदयग्राही कार्य के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहिए।

उन्होंने अपने 35 साल छात्रों को शिक्षित करने में बिताए। मेरे मन में यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि वे एक कुशल, खुले विचारों वाले, उदार, ज्ञानी, विनम्र, साहसी, जिम्मेदार और उच्च सम्मानित शिक्षक हैं।

मुझे याद है कि जब भी हम छात्र किसी भी चुनौती का सामना कर रहे थे, वह हमेशा हमारे साथ खड़ा था। शिक्षा को आसान और सुखद बनाने के लिए धन्यवाद।

स्कूल में रहते हुए, वह एक उत्कृष्ट शिक्षक थे और शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध थे, जब भी हम छात्र किसी भी परेशानी में थे, तो आप हमेशा हमारी मदद करने के लिए तैयार थे।

आपके असाधारण गुणों ने हमें हमेशा प्रेरित किया है। आपसे जुड़ी सभी यादें हमारे दिल में हमेशा रहेंगी।

मुझे याद है कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण हमने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जहाँ हमने स्कूल के लिए पदक और ट्रॉफी जीती।

हमें आपकी सभी उपलब्धियों पर गर्व है, आपने हमेशा हमें बड़ा सोचने के लिए प्रेरित किया है। अपने विषयों को उत्साह के साथ पढ़ाने के लिए धन्यवाद।

अगर हम छात्रों ने कभी जानबूझकर या अनजाने में आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो हम आपसे माफी चाहते हैं।

मैं प्रार्थना करता हूं कि हम छात्र एक अच्छे और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में आपके द्वारा प्राप्त ज्ञान और कौशल का उपयोग कर सकें।

16 शानदार बिजनेस स्कूलों के सभी छात्रों और कर्मचारियों की ओर से, हमें आपका कीमती 35 साल और आपकी आने वाली जिंदगी के लिए धन्यवाद। शुभकामनाएं

धन्यवाद

5. बॉस के स्थानांतरण पर विदाई भाषण [Farewell Speech In Hindi On Boss Transfer]:

आज हम यहां सभी हम अपने बॉस/ मैनेजर की विदाई पार्टी में एकत्रित हुए हैं। कार्यालय के कर्तव्यनिष्ठ, इमानदार सक्सियत एवं सभी कर्मचारियों के प्रति दयालु श्रीमान….(आपके बॉस मैनेजर का नाम) का दूसरे कार्यालय में हस्तांतरण होने जा रहा है। और इस अवसर पर इस संध्या में वे एक अतिथि के रुप में आज हमारे बीच उपस्थित हैं।

जैसा कि हम सभी को ज्ञात है हमारे बॉस/मैनेजर की अपने कार्य के प्रति उच्च लगन, ईमानदारी एवं उच्च स्तर की कौशलता को देखते हुए हमारी सरकार द्वारा उन्हें विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु कंपनी की दूसरी शाखा पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

यहां उपस्थित स्टाफ, समेत कंपनी की शाखा के सभी कर्मचारियों के लिए यह दु:ख का एक क्षण है। क्योंकि आज से हम कंपनी में अपने महाप्रबंधक मैनेजर के साथ मिलकर कार्य नहीं कर पाएंगे। कंपनी की शाखा को उनके मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व की कमी जरूर खलेगी। उनके द्वारा कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सदैव किए गए सभी प्रयास वाकई सराहनीय हैं।

वे हमेशा कंपनी के कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हैं। एवं खुद के कार्यों से कर्मचारियों को हमेशा कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। अगर Boss के स्थानांतरण का निर्णय मेरे हाथों में होता तो मैं कभी भी ऐसे अनुभवी उच्च कौशल वाले बॉस को कभी दूर नहीं जाने देता।

परंतु यह निर्णय काफी सोच समझकर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिया गया होगा अतः उनका थ निर्णय मुझे एवं कंपनी के अन्य कर्मचारियों को मान्य है। हमारे लिए एक बड़ी खुशी है कि यह स्थानांतरण उनकी द्वारा की गई मेहनत एवं लगन का नतीजा है, पदोन्नति के साथ कंपनी की दूसरी शाखा में उनका स्थानांतरण हो रहा है।

हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव इसी तरह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने की कामना करते हैं। आपके साथ इतने साल काम करते हुए हमने काफी सारी चीजें सीखी, इतने सालों में आपके द्वारा हमें किया गया सहयोग हमारे द्वारा कभी भुलाया नहीं जाएगा। आपके साथ बिताया गया प्रत्येक दिन हमारे हृदय में संग्रहित है।

धन्यवाद!

6. दोस्तों के लिए विदाई भाषण [Farewell Speech In Hindi For Friends]:

यहां उपस्तिथि कार्यालय के सभी सदस्यों को नमस्कार। आज हम यहां श्रीमान (व्यक्ति का नाम) के विदाई के मौके पर आयोजित किए गए समारोह पर उपस्थित हुए है। आज हम यहां आपके साथ अपना अंतिम दिन इस कार्यालय में बिता रहे हैं। इस विदाई के मौके पर मैं आपके साथ आपके साथ बिताए गए कुछ अच्छे पल बांटकर आपके विदाई के समारोह को यादगार बनाना चाहता हूं।

मैं और श्रीमान दोनों का इस कंपनी में एक ही पद पर चयन हुआ।  हमने साथ मिलकर कंपनी में कार्य किया और इस बीच आप मेरे काफी अच्छे दोस्त बन गए आज आप कंपनी से सेवानिवृत होकर जा रहे हैं। हालांकि अभी भी आपके 10 साल बचे हुए हैं परंतु बीच में आपके इस कार्यालय को छोड़ने के पीछे कुछ निजी कारण है।

मैं आपके द्वारा काफी सोच विचार से लिए गए इस फैसले को भलीभांति समझता हूं। और नि:संदेह आपके द्वारा इस कंपनी में अपनी सेवा देते हुए बिताये गए कीमती समय के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।

कंपनी के अधिकतर कर्मचारी आपके बारे में बेहतर जानते हैं एक पेशेवर व्यक्ति के होने के नाते आप समय के पाबंद हैं। जो हमेशा अपने काम को समय पर करते हैं, कंपनी में अच्छे पद पर कार्य करने के बावजूद भी आपका कंपनी के सभी सदस्यों के लिए नम्रता पूर्वक व्यवहार वाकई आपके अच्छे संस्कारों एवं शालीनता को दर्शाता है।

कंपनी में काम करते हुए इतने सालों में मुझे आपका साथ काफी पसंद आया। एक दौर था जब मैं घर की समस्याओं एवं अपनी निजी परेशानियों से काफी उलझा हुआ था और डिप्रेशन में चला गया था उस दौरान में कई दिन ऑफिस भी नहीं आ पाया और उस वक्त आपने अपने सकारात्मक विचारों से मुझमें सकारात्मक ऊर्जा भरी और मैं फिर से उस डिप्रेशन से लड़ पाया।

अतः आप न सिर्फ एक अच्छे दोस्त बल्कि एक अद्भुत व्यक्ति हैं जिसकी समाज को बेहद आवश्यकता है।

मैं भगवान का बड़ा दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे न सिर्फ एक अच्छी कंपनी में कार्य करने का मौका दिया बल्कि एक अच्छा मित्र दिया।

कंपनी में कार्य करते हुए हमने कई प्रोजेक्ट्स मिलकर पूर्ण किए हैं और इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होते थे। जिसमें आपने न सिर्फ उन्हें पूर्ण करने में मेरी काफी सहायता की। बल्कि कई ऐसे अवसर भी आए जब हमने सफलता का जश्न एवं विफलता का घूंट दोनों  मिलकर या।

खैर अब आप इस कंपनी को, मुझे छोड़कर जा रहे हैं और आपका द्वारा लिया गया यह निर्णय अब बदला नहीं जा सकता। जिसके पीछे एक विशेष कारण है। इस अवसर पर दिल में छाई निराशा के साथ साथ खुशी की बात यह है कि आप अभी भी इस शहर में रहेंगे।

आप को बुलाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि कई अन्य कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगा। परंतु मैं आपको यह वादा जरूर करता हूं कि आपके द्वारा कंपनी के प्रगति के लिए अपनाई गई जो विचारधारा थी उसका आगे भी इसी प्रकार पालन किया जाएगा। और जब कभी भविष्य में हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो हम आपसे जरूर संपर्क कर आपकी सहायता मांगेंगे। आपका यह मित्र और कंपनी के सभी कर्मचारी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Farewell Speech In Hindi: FAQs

शिक्षक बच्चों को कैसी फेयरवेल स्पीच देनी चाहिए?

शिक्षक अगर स्कूल से जा रहे है, तो उन्हें अपने बच्चों को एक स्पीच देनी चाहिए. इसमें उन्हें मुख्यरूप से बच्चों को उत्साहित करनी करनी वाली बातों को शामिल करना चाहिए. जीवन में कैसे आगे बढ़ सकते है, अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें, ये सभी बातें रखनी चाहिए. साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलु को साझा करें, जिससे बच्चे कुछ सीखकर अपने जीवन में उतारें.

बच्चों को कैसी फेयरवेल स्पीच देनी चाहिए?

बच्चे अगर स्कूल/कॉलेज छोड़ कर जा रहे है तो उन्हें अपनी फेयरवेल स्पीच को बहुत बड़ी नहीं रखना चाहिए क्यूंकि आपके अलावा बहुत से लोगों को स्पीच देनी है, ऐसे में अधिक समय लगेगा. आप अपनी स्पीच की शुरुवात धन्यवाद के साथ करें, फिर आप अपने अनुभव को साझा करें कि कैसे उस विद्यालय ने वहां के शिक्षकों ने आपकी मदद की है. आप इस अनुभव के साथ जीवन में आगे बढेंगें.

सेवानिवृति पर भाषण कैसे देना चाहिए?

इसमें मुख्यरूप से अपने अनुभव को साझा करना चाहिए, क्यूंकि इसके द्वारा आपने जूनियर आपसे सीखेंगें और काम में और आगे बढेंगें. आप जिस कंपनी में है उसके लिए भी अच्छी बातें बोलनी चाहिए. आपको अपने जूनियर को उत्साहित करने के लिए कई बातें बोलनी चाहिए.

जूनियर्स के द्वारा सीनियर्स के लिए विदाई भाषण कैसे देना चाहिए?

जूनियर्स को अगर भाषण देना है तो उन्हें सीनियर को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हुए अपनी स्पीच रखनी चाहिए.

अगर किसी का ट्रान्सफर दुसरे शहर हो गया है तो वो अपने रिश्तेदार, दोस्त, पडोसी को कैसे स्पीच देगा?

आपको सबसे साथ कुछ अच्छे अनुभव साझा करना चाहिए, आपका इनके साथ रहने का अनुभव कैसा रहा, कैसे दुःख दर्द में सब साथ रहे. फिर आगे भी आप टच में रहेंगें ऐसा बोल कर ख़त्म करना चाहिए.

Final Words On Farewell Speech In Hindi

तो दोस्तों आज हमने Best Farewell Speech In Hindi के बारे में जाना है और मैं आशा करता हूँ कि आप सभी को आज का यह आर्टिकल जरुर से पसंद आया होगा और आप सभी के लिए हेल्पफुल भी होगा।

यदि आप का Farewell Speech In Hindi से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment