BOI Net Banking | Bank of India (BOI) में Net banking एक्टिवेट कैसे करे?

Bank of India (BOI) में Net banking एक्टिवेट कैसे करे? |BOI Net Banking

नमस्कार दोस्तों, Hindi Queries में आपका स्वागत है। आज के हम इस पोस्ट मे यह बताने जा रहे है की आप कैसे Bank of India (BOI) में Net banking | BOI Net Banking एक्टिवेट करे?

BOI Net Banking |Bank of India (BOI) में Net banking एक्टिवेट कैसे करे?
BOI Net Banking | Bank of India (BOI) में Net Banking एक्टिवेट कैसे करे?

आज के इस व्यस्त समय बैंक जाने के लिए टाइम ही नहीं मिलता है। इसलिए अब सभी बैंक आपको ऑनलाइन सवाये प्रदान कर रही है जिस से आप उनसे ऑनलाइन रह कर काम घर बैठे और कही भी रह कर किया जा सकता है।

तो आज हम बात करेंगे एक अव्वल दर्जे मे आने वाला बैंक का जो की बैंक ऑफ़ इंडिया है।

क्या आपको पता है की Bank of India (BOI) में Net banking घर बैठे ऑनलाइन कैसे किया जाता है। बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सभी खाताधारको को बहुत से सवा प्रदान करता है आप घर बैठे ही BOI Net Banking और अन्य सेवाओं का मज़ा ले सकते है। आपको कही जाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी।

अगर आप ने अपना खाता बैंक ऑफ़ इंडिया मे खोला है तो आप भी Bank of India Online Banking का फयदा उठा सकते है। और आप बैंक ऑफ़ इंडिया लॉगिन करके घर बैठे आपने खता से बहुत कुछ काम कर सकते है। इंटरनेट बैंकिंग हमरे लिए एक बोहोत ही अच्छा सुविधा है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे ही बोहोत से Bank of India Net Banking का फयदा ले सकते है। आपको पहले Bank Of India Registration करना होगा।

तो चलिए BOI Net Banking के कुछ फायदे जानते है (Benefits of BOI Net Banking ) :

  • बड़ी बड़ी लाइनो मे लगना।
  • अपने लेन-देन पर प्रत्यक्ष नियंत्रण रख सकते है।
  • एक ही स्थान से सब कुछ संभाल सकते है।
  • कागज के बिना काम हो जायेगा।
  • अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है।
  • अपने लेनदेन देख सकते है

ऊपर दिए गए कुछ ऑनलाइन बैंकिंग के फयदा है जो की आप बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग के जरिये ले सकते है। तो आज ही करे ऑनलाइन Registration और इस फयदा का लाभ उठाये।

अभी भी बहुत लोग है जो की नेट से सभी चीज़ो को अलग नज़ीरिये से देखते है जैसे की Online Fraud हो सकता है क्या हमारा अकाउंट Safe रहेगा की नहीं। तो मे आपको ये बता दू की बैंक की सुरक्षा (Security) काफी ही उन्नत (Advanced) होती है। तो आप अपने बैंक मई जाकर भी इसका उपयोग पूछ सकते है।

तो चलिए BOI Net Banking के Features जानते है।

जैसे की आप जानते है सभी बैंकों में नेट बैंकिंग के लिए कई फीचर्स उपलब्ध है वैसे ही Bank of India Net Banking के भी बहुत से शानदार फीचर्स है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे बहुत से सेवाएं पा सकते है।

BOI Net Banking Corporate Login
Bank of India account Balance Check
Utility Bill Payment
BOI Fund Transfer
Bank of India Balance Enquiry With Mini Statement
Viewing of Accounts
Viewing Credit Card
Bank Of India Online Recharge
Bank of India Retail Internet Banking
Online Cheque Book Request
RTGS – NEFT Fund Transfer
Tax Credit Statement

ऊपर दिए BOI Net Banking के फीचर्स है और भी बहुत फीचर्स दिए गए है आप सब फीचर्स के लिए नज़दीकी बैंक मे जाकर या Bank of India Customer Care No द्वारा पूछ सकते है।

Missed call से जाने UBI (Union Bank of India) आपका Account Balance 2020

Bank of India Registration के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज।

सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेज लगेंगे जो की आप अपने साथ ले ले। इस दस्तावेज की आपको जरूरत पड़ेगी Registration के लिए।

आप निचे दिए गए दस्तावेज ले ले फिर इसके बाद आप Bank of India Registration चालू करे।

Bank of India Account Number
Bank of India ATM Card
Bank of India Mobile Number

ऊपर दिए गए दस्तावेज या उसे आपको याद रहना बहुत ही जरुरी है BOI Net Banking के लिए। तो आप ऊपर दिए गए दस्तावेज तैयार करके हो गया हो आप निचे दिए गए जानकारी को देख सकते है।

BOI Net Banking Registration कैसे करे?

तो आप तैयार है अपना बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग चालू करने के लिए तो चलिए पॉइंट के जरिये जानते है आप कैसे बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते है वो भी कुछ मिनटों मे।

तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करते जाएं और आपका नेट बैंकिंग कालू हो जायेगा।

सबसे पहले आपको Bank OF India पर जाना है
वेबसाइट पर जाने के लिए इस पर क्लिक करे Bank of India
इसके बाद आपके सामने बैंक ऑफ़ इंडिया का होम पेज होगा। अगर आप यहाँ तक सही कर रहे है तो आगे बढ़ते है।
bank of india net banking boi
Bank of India net banking boi
इसके बाद आपको दाईं ओर इंटरनेट बैंकिंग दिखेगा उसमे जैसे की Personal, Corporate और Global। तो आपको Personal पर क्लिक करना है। अगर आप Bank of India Corporate के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आप Corporate पर क्लिक करे।
bank of india net banking boi net banking
Bank of India Net Banking (BOI Net Banking)
तो आप Personal Link पर क्लिक करते ही उनके Login Portal पर चले जाओगे।
तो यहाँ पर आपको Login और Register करने का ऑप्शन दिए जाते है। अगर आपका अकाउंट पहले से Register है तो आप Bank of India Login करके अपना नेट बैंकिंग कालू केर सकते है।
अगर आपने अभी तक Register नहीं किया है तो आपको New User पर क्लिक करना है।
bank of india net banking Login
Bank of India Net Banking Login
ऊपर दिए पॉइंट्स फॉलो स्टेप करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन के लिए नई उसेर्स पर क्लिक करने पर आप से कुछ डिटेल्स माँगा जायेगा जैसे की हमने आप से पहले ही बताया था की आप डाक्यूमेंट्स साथ मई रख ले बोई अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर। इसे भरने पर आपको एक captcha दिखेगा जिसे आपको वही भरना होगा निचे दिए गए बॉक्स मे।
bank of india net banking New User Registration
Bank of India Net Banking New User Registration
Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल मे OTP आएगा जिसे आपको OTP वाले बॉक्स मे भर क्र Continue पर क्लिक करना है।
अब BOI Net Banking के लिए आपसे ATM Card की डिटेल्स पूछेगा जैसे की ATM Card Number, ATM Expiry Date और ATM पिन नंबर।
फिर इसके बाद आपके सामने Terms and Conditions का पेज आएगा फिर आपको यह पढ़ना है तो पढ़े और आप चेकबॉक्स मई क्लिक करके आगे बढ़ सकते है।
इसे करते ही आपसे Login पूछा जायेगा। जो आप अपने Account से Login करते टाइम पासवर्ड रखना चाहते हो। एक बात याद रखे की आपका पासवर्ड कठिन होना चाईए और आप इसे किसी के साथ शेयर ना करे। इसके करते ही यह समाप्त हो जायेगा।

बधाई हो, अगर आपने ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स को Follow किया होगा तो आपका भी BOI Net Banking हो गया होगा। आशा करता हु आप भी हमारे साथ Bank of India Net Banking चालू कर लिए होंगे।

Bank of India Net Banking रजिस्टर करते टाइम आप को कुछ भी समस्याओं का सामना करना पड रहा हो तो आप Comments के जरिये आप हमसे पूछ सकते है या आप अपने नज़दीकी बैंक ऑफ़ इंडिया मे जाकर पूछ सकते है और भी बहुत से सुविधा है आप गूगल मे Bank of India Near me सर्च कर सकते है इस से आपको आपके पास वाला बैंक मिल जायेगा।

अगर आपका BOI Net Banking रजिस्ट्रेशन हो गया है तो आप वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करे और नेट बैंकिंग के सुविधाओं का आनंद ले घर बैठे बैठे।

बैंक ऑफ़ इंडिया के हेल्पलाइन नंबर (Bank of India Helpline Numbers) :

निचे दिए कुछ हेल्पलाइन नंबर है जिसका उपयोग करके आप अपने समस्या का समाधान कर सकते है।

RTGS Helpline Number(022) 67447092 / 93
NEFT Helpline Number(022) 61312984/61312992/61312997
BOI Net Banking Helpline Number1800220229 or (022)–40919191
For all your enquiries 1800 220 088

बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs related to Bank of India Net Banking) :

Q 1 क्या हम नेट बैंकिंग बिना एटीएम कार्ड के भी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है ?

Ans: आप बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते है पर आप बैंक मे जाकर नेट बैंकिंग कालू करवा सकते है बिना एटीएम कार्ड के।

Q 2 क्या हमारा मोबाइल पहले से उस बैंक से लिंक होना चाईए ?

Ans: हां जी! क्योकि जब आप नेट बैंकिंग भरोगे तो आपसे मोबाइल नंबर पूछता है जो की आपको रजिस्टर नंबर ही देना होगा। अगर आपने नहीं दिया होगा तो आप बैंक मे जाकर अपडेट करे आपका नंबर।

Q 3 क्या हम अपने मोबाइल द्वारा भी बोई नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते है ?

Ans: हा! वो भी बहुत आसानी से आपको बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन करने मिल जायेगा।

आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़ कर बोहोत से Benefits मिले। अगर आपको ऐसा लगे की हम कुछ भूल गए है इस आर्टिकल मे लिखना तो तहे मन से comments मे आपके विचार डाले।

यदि आपको BOI Net Banking |Bank of India (BOI) में Net banking एक्टिवेट कैसे करे? article पसंद आया और कुछ नया सिखने को मिला तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले। इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचाये जिस से उन सभी को लाभदाई हो सके ।

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये, तो मिलते है किसी नए रोमांचक Article के साथ ।

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment