नमस्कार दोस्तों Hindi Queries में आपका स्वागत है। Hindi Queries एक हिंदी ब्लॉग है जो की हम अपने भारत के लिए बनाया है। जिससे आप सभी को Entertainment, Education, Job News, Make Money और Technology और भी बहुत कुछ हिंदी मे प्राप्त होगा। अगर हमारा यह ब्लॉग आपको अच्छा लगता होगा तो हमे जरूर बताये।
यहाँ पर आपको इंटरनेट से कैसे पैसे कमाए और आपको कौन कौन से तरीके है जो की आप घर बैठे कमा सकते हो ऐसे नए नए पोस्ट हम आपके लिए लाते रहेंगे।
जैसे की आपको पता है आज कल इंटरनेट पर बहुत से गलत जानकारी देने वाले वेबसाइट मिल जाते है तो हम इस वेबसाइट के जरिये आपको हर एक वेबसाइट के बारे मे Reviews लिखते है की उस वेबसाइट का लाभ और हानि क्या है उस वेबसाइट के बारे सब कुछ बताते है।
इसलिए हमने यह वेबसाइट अपने भाइयो, दोस्तों के लिए बनाया है की जो इस वेबसाइट से बहुत कुछ नए नए जानकारी बताते रहते है जैसे की ब्लॉग्गिंग और पैसे कैसे कमाए।
तो हम इस वेबसाइट के जरिये Movie Website, Application, Blogging, Online Money, Sarkari Naukari और भी Entertainment, Technology जैसे जानकारी शेयर करते है।
हमारा यह लक्ष्य है कि आप सभी को हम सभी जानकारी हिंदी मे प्राप्त कराये। हम अपने मातृभाषा के जरिये आपको सभी जानकारी शेयर करंगे जिस से की हमारे देश मे कभी अपनी मातृभाषा को भूले नहीं।
इसलिए हमने इस ब्लॉग का नाम Hindi Queries रखा है जिसका अर्थ है की आपके सभी Queries (प्रश्नों) का समाधान मिल जायेगा। आप हमे Contact कर के अपने प्रश्नों को सकते है।
संस्थापक( Founder) के बारे मे
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सुधांशु गुप्ता है, मै और मेरे दोस्त रोहित यादव ने मिलकर Hindi Queries को शुरू किया हैं। Education मे हम दोनों ने Computer Science & Engineering की पढाई कि है। हमे नयी – नयी Technologies और उस से सम्बंधित चीज़ो को सीखना और सिखाना भी बहुत पसंद है।
हम इस वेबसाइट के जरिये अपने नयी \- नयी Knowledge आप लोगो के साथ शेयर कर पा रहे हैं यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। धीरे-धीरे अपने देखे हुए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं।
वैसे तो मेरी लाइफ एक सही चल रही थी जैसे की पढाई के बाद हम सभी को जॉब की आवश्कता होती है पर जिसे कुछ करना होता है अपने जीवन मे उनकी सोच ही अलग होती है। सभी से तो मै भी उन्ही मे से हूँ जिसे कुछ अलग करना रहता है।
तो समझ लीजिये कि मैं अपने सपनो के साथ नहीं बल्कि उस सपनो के सच के साथ आगे बढ़ने लगा। यह वेबसाइट से मैंने शुरुवात किया है।
जैसे की अपने सुना ही होगा जो सबसे अलग होकर सोचता है उसे आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता है उसकी सोच उसे आगे तक ले जाती है।
जो मैं नयी नयी जानकारी सीखता हूँ मैं इस वेबसाइट के जरिये आप सभी के लिए शेयर करता रहता हूँ।
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आती है तो हमे जरूर बताये Comments के जरिये जिस से हम भी प्रेरणा बढ़ते जाये जिस से हम आपके लिए और भी अच्छे जानकारी शेयर कर सके।
Hindi Queries ब्लॉग की शुरुवात कभी हुई?
दिनांक : 30-10-2019
Hindi Queries पर आपको किस प्रकार की जानकारी मिल जाती है?
Entertainment, Education, Job News, Make Money, Q&A और Technology और भी बहुत जानकारी प्राप्त हो जाती है।
इस वेबसाइट का वजूद आप लोगो की वजह से है इसलिए आप हमारे लिए बहुत ही खास है।
अगर आपका कोई भी प्रश्न है या सवाल है तो आप हमे निचे दिए गए Email के जरिये Contact कर सकते है।