Image Credit - Social Media
शरद केलकर का जन्म 7 अक्तूबर 1976 में ग्वालियर में हुआ था।
शरद केलकर पहली बार 2004 में दूरदर्शन के सीरियल आक्रोश में नजर आए थे।
शरद केलकर ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत कैमियो किरदारों से की थी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दिल्ली के चोर बाजार से कपड़े खरीदकर पहनते थे।
शरद केलकर एक्टर बनने से पहले फिजिकल एजुकेशन के ट्रेनर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
शरद ने 2004 में अक्षय खन्ना की कॉमेडी फिल्म हलचल से अपने करियर की शुरुआत की थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो बचपन में स्पीच डिसऑर्डर से पीड़ित थे। जिसकी वजह से उनका काफी मजाक उड़ाया जाता था।
शरद ने 2005 में अपनी को-स्टार कीर्ति गायकवाड़ केलकर से शादी कि है, शरद कि एक बेटी भी है।
एक समय था जब शरद केलकर के खाते में एक रुपया नहीं था और आज वह 05 मिलियन से 10 मिलियन की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
शरद केलकर कई हॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज भी दे चुके हैं।
प्रभास के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!